बड़वाह10/07/ 2023 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बड़वाह में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित स्वीप प्लान अंतर्गत ईवीएम डेमोंसट्रेशन हुआ जिसमें एसडीएम श्री बी एस कलेश ,श्री बीएस सेंगर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, मास्टर ट्रेनर श्री राजेश अटूदे तहसीलदार डॉक्टर मुन्ना अड़ एवं नायब तहसीलदार सनावद श्री प्रवीण चांगर एवं निर्वाचन टीम सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।