बड़वाह-शासकीय अस्पताल में अपनी सेवा प्रदान कर रहे सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर राकेश खेडेकर को मुख्य टीबी प्रोग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने पर 26 जनवरी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ मिशन संचालक आईएएस अधिकारी प्रियंका दास मेडम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीय किया।उनके सम्मानीय होने पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी डॉ. मिमरोट,टीआर कांनूड़े,
नितिन पाटनी पठान सर और समस्त स्टाफ साथियो ने बधाई दी।