तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

बड़वाह ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा की पीलीमिट्टी में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह द्वारा बताया गया कि आज के समय मे लोगो ने तम्बाकू को मनोरंजन का साधन बनना लिया है, और यह बात सही नहीं है। तम्बाकू सेवन कि वजह से व्यक्ति 25 से 30 वर्ष की उम्र में ही केंसर जैसी बीमारीयो का शिकार हो जाता है ‌। और तम्बाकू सेवन करने से इसका का प्रभाव घर के सदस्यों एवं बच्चों पर भी होता है इसे बच्चे भी धीरे – धीरे तम्बाकू जैसे पदार्थो का सेवन करने लगते हैं। जो किसी के भी स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। तम्बाकू हमारे शरीर के लिए जहर का काम करती है यह हमारे शरीर को अन्दर से नष्ट करती है। इस लिए हमें तम्बाकू का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि कोई तम्बाकू का सेवन करता है तो उसे इस के दुष्प्रभाव बाताना चाहिए एवं तम्बाकू सेवन करने से रोकना चाहिए। शिविर मे प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह साहब न्यायालीन कर्मचारी प्रदीप पाराशर पैरालीगल वालंटियर रानी यादव , अंजली कर्मा उपस्थित रहे।