बड़वाह। बलवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत वाले ग्राम पडाली में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे एक पुरुष एवं दो महिला परिवार सदस्यों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गुस्साई ग्रामीणों ने गाड़ी के पत्थर से कांच फोड़ दिए। घटना में डालूराम पिता बाबू 65 निवासी सुरपाला की मौके पर ही मौत हो गई वही। महिला साहू पति आत्माराम 60 एवं गेंदा बाई पति डालूराम हिरवे 63 को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में महिला साहू पति आत्माराम को इंदौर रेफर कर दिया। चोट ज्यादा लगने की वजह से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वही गेंदा बाई पति डालू राम का बड़वाह शासकीय अस्पताल में उपचार जारी हैं। घटना के जानकारी जैसे ही परिवार के सदस्यों मिली तो वह बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंच गए। गेंदा बाई के जवाई जगदीश ने बताया की तीनों सुबह सिंगाजी दर्शन के लिए गए थे। वह तीनों दर्शन कर वापस बस में बैठने के लिए रोड़ पर आए इसी दौरान तेज रफ्तार ने चार पहिया वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौत हो गई वही एक का शासकीय अस्पताल में उपचार जारी हैं। दोनों के शव का रविवार पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।