द पलेडियन हाऊस के साथ डॉक्टर राकेश सक्सेना ने “एम ओ यू” साईन करने की घोषणा ।

बड़वाह मध्यप्रदेश के सबसे प्रसिद्ध तकनीकी महाविद्यालय एस जी एस आई टी एस नें बड़वाह के द पलेडियन हाऊस के साथ “एम ओ यू” साईन करने की घोषणा की । बड़वाह के पलेडियन स्कूल के विद्यार्थियों को मिलेगी उपकरणों से सुसज्जित लैबोरेटरीस के उपयोग की सुविधा । बी टेक एम टेक के प्रोफ़ेसर्स का मिलेगा निरन्तर मार्गदर्शन । पलेडियन हाऊस के बच्चों की योग्यता क्षमता और दक्षता नें प्रदेश के सुप्रसिद्ध तकनीकी कॉलेज को भी किया प्रभावित ।
ख़रगोन ज़िले के बड़वाह में स्थित द पलेडियन हाऊस आई सी एस ई स्कूल के बच्चों नें आर्टिफियल इंटलीजेंसी और रोबोट टेक्नोलॉजी में एैसा कारनामा कर दिखाया कि प्रदेश के दिग्गज शिक्षा संस्थान भी इस स्कूल से जुड़ने के लिये हाथ बढ़ाने लगे है। पलेडियन हाऊस बड़वाह के डायरेक्टर मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सुविख्यात टेक्नोलॉजी कॉलेज एस जी आई टी एस कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश सक्सेना में हमारी स्कूल के साथ एक एम ओ यू साईन करने की न केवल घोषणा की है बल्कि इस दिशा में कार्यवाही प्रारंभ कर दी है । गुप्ता ने बताया कि यह न केवल स्कूल के लिये बल्कि पूरे निमाड और प्रदेश के लिये गौरव का विषय है कि अब हमारे बच्चों को अत्याधुनिक लैबोरेटरी में प्रेक्टिकल्स करने की सुविधा पूरे वर्ष उपलब्ध रहेगी । इतना ही नहीं पलेडियन हाऊस बड़वाह के विद्यार्थियों को महाविद्यालय के अनुभवी प्रोफ़ेसर्स के मार्गदर्शन का सीधा लाभ भी निरन्तर मिल सकेगा । मुकेश गुप्ता ने इस पहल के लिये एस जी एस आई टी एस कॉलेज के डायरेक्टर डॉ सक्सेना एवं सी ई ओ अपूर्ण सर का आभार प्रकट करते हुये इस उपलब्धि का श्रेय अपने टीचर्स और स्टूडेंट्स की योग्यता को दिया है । उल्लेखनीय है कि पिछले 40 दिनों से द पलेडियन हाऊस बड़वाह में आर्टीफिशयल इन्टलीजेंसी का विशेष कोर्स चलाया जा रहा था जिसमें देशभर के अनेक विशेषज्ञ और प्रोफेशनल्स में बच्चों को प्रशिक्षित किया । संस्था के डायरेक्टर मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण और विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को जाँचते हुये जी एस आई टी एस कॉलेज में पलेडियन हाऊस बड़वाह को यह सौग़ात दी है ।