तहसीलदार व प्रभारी तहसीलदारों को किया कार्यमुक्त

खरगोन 01 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले की तहसीलों में पदस्थ तहसीलदार, प्रभारी व नायब तहसीलदारों की अन्य जिलों में नवीन पदस्थापना पर स्थानांतरित होने पर आदेश जारी कर कार्यमुक्त किया है। इनमें भीकनगांव तहसीलदार कु. निधि वर्मा, बड़वाह तहसीलदार श्रीमती रंजना पाटीदार, कसरावद तहसीलदार श्री रमेश चन्द्र सिसोदिया, महेश्वर प्रभारी तहसीलदार श्री मुकेश बामनिया, सेगांव प्रभारी तहसीलदार सुश्री वंदना चौहान, तथा खरगोन नायब तहसीलदार श्री मनीष जैन को 31 मार्च दोपहर बाद से कार्यमुक्त कर दिया गया है।