खरगोन 23 फरवरी 23/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा गुरुवार को महेश्वर तहसील के भ्रमण पर रहे। उनका यह भ्रमण देर शाम तक जारी रहा। उन्होंने देर शाम सेनाली से बलकवाड़ा-नारायणपुरा जाने वाली ग्राम संपर्क सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण टॉर्च जलाकर किया। 7 लाख 34 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क ग्रामीणों के लंबे समय तक काम मे आये इएके लिए जरूरी है कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो