बड़वाह केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक टैंकर बस के चालके के हड़ताल पर जाने से इसका असर मध्यप्रदेश के बड़वाह में पेट्रोल पंपों पर देखने को मिल रहा है।
नगर में स्थित दो पेट्रोल पंप सहित इंदौर खंडवा मार्ग पर दो पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाने के लिए सुबह से बाइक सवारों की भीड़ उमड़ी हुई है।
नगर के हकीमी पेट्रोल पंप पर डीजल व साथ सादा पेट्रोल के खत्म होने के साथ ही पवार पेट्रोल भी
दोपहर तक खत्म होने की संभावना है।
बाइक सवार अपने अपने वाहनों के टैंक फूल करवाने के लिए लंबी कतार में लग रहे है।
इसी प्रकार नगर के मोदी पेट्रोल पंप पर भी यही स्थिति बनी हुई है।
बाइक सवार लंबी कतार में लगकर अपनी बाईक में पेट्रोल का भरवाकर टैंक फूल करवा रहे है।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी कैलाश चावले ने बताया कि ट्रक टैंकर बस चालको की हड़ताल से पेट्रोल नही आ रहा है,जिससे पैट्रोल की कमी आ गई है।
सादा पैट्रोल खत्म हो चुका है,पावर वाला पेट्रोल भी दोपहर तक खत्म होने की संभावना है