जनजातीय कार्य विभाग में पारदर्शिता से दिए गए स्थान
खरगोन मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार दिया गया है। उक्त उच्च प्रभार के पश्चात उनकी पद स्थापना रिक्त पदों पर की जानी थी। जिसके लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या की अध्यक्षता में सहायक संचालक श्री एबी गुप्ता, क्षेत्र संयोजक श्री ए के श्रीवास्तव सहित जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की समिति गठित की जाकर 13 सितंबर को समस्त उच्च पद प्रभार वाले शिक्षकों की काउंसलिंग की गई।
स्थापना प्रभारी श्री शरद बर्वे ने बताया कि जिले में कुल 62 उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधान पाठक पद का प्रभार दिया गया है जिसमें से 33 में नवीन पद स्थापना हेतु सहमति दी है एवं 23 शिक्षकों ने उच्च पद के प्रभार पर असहमति जताई, 05 अनुपस्थित रहे एवं 01 सेवानिवृत हैं।
इसी प्रकार 69 सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक का प्रभार दिया गया है। जिसमें 27 शिक्षकों ने सहमति दी है, 37 ने असहमति, 04 शिक्षक अनुपस्थित एवं 01 सेवानिवृत हैं।
उक्त काउंसलिंग से पूर्व जिले में उपलब्ध समस्त रिक्त पदों की सूची सभी के समक्ष रखी गई एवं सभी के सामने पूर्ण पारदर्शिता से शासन द्वारा निर्धारित क्रम अनुसार एक-एक शिक्षक को बुलाकर उनके पसंद के स्थान भरवा गए। बाद में जिन्हें मनपसंद स्थान नहीं मिले ऐसे कुछ शिक्षकों द्वारा असहमति जताकर उच्च पद के प्रभार लेने से इंकार कर फॉर्म भरा गया। इस प्रकार पूर्ण पारदर्शिता पूर्वक इस प्रकार पदस्थापना करने पर शिक्षकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।