उच्च पद प्रभार होने से विजयवर्गीय का विदाई समारोह

बडवाह

म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मे गुणवत्ता व शिक्षको की कमी दूर कर व्यवस्थित संचालन के लिए उच्च पद पर प्रभार दिये जाने की प्रक्रिया के तहत समीपस्थ ग्राम किठूद की शा.उ.मा.वि.किठूद मे पदस्थ प्रसिद्ध शिक्षाविद व अर्थशास्त्र विषय के उ.मा.वि.शिक्षक डॉ. परेश विजयवर्गीय का हाईस्कूल प्राचार्य के पद पर हाईस्कूल बडेल मे पदाकंन होने पर संस्था की ओर से गरिमामय समारोह का आयोजन कर बिदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी प्राचार्य अरूण कुमार साँवले ने विजयवर्गीय शिक्षकीय दायित्व के साथ अन्य दायित्वो का निर्वहन करने की भूरी-भूरी प्रशंसा की प्रभारी डी.पी.वर्मा ने कहा की आपकी लगन व समर्पण भाव की जितनी प्रशंसा की जाए कम ह।अपने संबोधन मे विजयवर्गीय ने अपने अल्प कार्यकाल मे मिले स्नेह व भरपूर सहयोग के लिए विद्यार्थियो व स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य मे हर संभव सहयोग करने को कहा।इस अवसर पर सौरभ शर्मा,अतुल पाटिल,शोभाराम सोलंकी,धीरेन्द्र मंडलोई,सुशील राठौर,स्वाति नामदेव,नेहा जैन,किरण भालसे,अनिता बामनिया सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्रसिह परिहार ने किया व आभार राजू भालसे ने माना।