उल्लास नवभारत साक्षरता का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

200 घंटे मे अक्षर पोथी से अध्यापन करा कर असाक्षरो को साक्षर बना सकते है “


बड़वाह जनपद शिक्षा केंद्र बडवाह में विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.एस .पीपलोदे, खंड स्त्रोत समन्वयक मेवाराम बर्मन तथा विकासखंड समन्वयक अजय पाल तथा समस्त अकादनिक समन्वयक एवं जन शिक्षक एवं अजीम प्रेमजी संस्था के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे| प्रशिक्षण में विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता प्रभारी अजय पाल ने बताया है कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2027 तक संपूर्ण मध्य प्रदेश को सत प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य भारत सरकार के द्वारा दिया गया है | इसी तारतम्य में विकासखंड बडवाह का लक्ष्य 64023 असक्षारो का चिनांकन डोर टू डोर सर्वे पूर्ण कर NILP App पर रजिस्ट्रेशन करना है | यह संख्या जनगणना 2011 के आधार पर निर्धारित की गई है प्रत्येक ग्राम के सामाजिक चेतना केन्द्रों में अक्षर साथियों की मदद से और असाक्षरों की कक्षा संचालन करना और उन्हें उल्लास और उल्लास अक्षर पोथी के माध्यम से 200 घंटे में अध्यापन कराना है तथा आगामी सितंबर 2024 एवं मार्च 2025 की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित कर साक्षर बनाना है इस योजना को सभी सामाजिक संस्थाओं सभी शासकीय विभागों और जनमानस के सहयोग से निशुल्क और निस्वार्थ भावना से इस पुनीत कार्य को पूर्ण करना है।
आगामी दो दिवस में संकुल स्तरीय उल्लास नवभारत साक्षरता प्रशिक्षण जन शिक्षकों के द्वारा समस्त साक्षरता नोडल शिक्षक प्रधान पाठक एवं अक्षर साथियों को प्रदान किया जावेगा।
प्रशिक्षण मेअकादमिक समन्वयक सुनील भालेकर विजय चौहान महेश कनासे एवं समस्त जनशिक्षकउपस्थित रहे।