ऊन के बीएमओ, बीईई, जेएमआई, एमपीडब्ल्यू और संगणक को नोटिस जारी

खरगोन 15 फरवरी 2023। 13 फरवरी को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने ऊन के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए ऊन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ. पीयुष पाटीदार, बीईई श्री दिनेश मण्डलोई, जेएमआई श्री हनीफ खान, एमपीडब्ल्यू श्री ऋषि दसौंधी और संगणक श्रीमती शारदा बच्चन कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों का कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है। लेकिन इनके द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना कर गंभीर अनुशासनहीनता बरती गई। जो मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरित है। इस कृत्य के लिए इन्हें लिखित उत्तर सूचना पत्र प्राप्ति के 3 दिवस में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने का समय दिया है।  

     इसी प्रकार कलेक्टर श्री वर्मा ने उप पंजीयक कार्यालय सेगांव का भी निरीक्षण किया था। यहां निरीक्षण के दौरान पंजीयक कार्यालय के द्वार पर ताला लगा पाया गया। शासन के निर्देशों के अवहेलना कर गंभीर अनुशासनहीनता बरतने पर प्र. उप पंजीयक के श्री बापूसिंह चौहान को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।