मध्यप्रदेश की बड़वाह उप जेल के एक विचाराधीन बंदी 74 वर्षीय सरदार सिंह पिता बाबू सिंह निवासी सनावद की बड़वाह सिविल अस्पताल में बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिनका सनावद न्यायाधीश की मौजूदगी में डाक्टरो की टीम ने पीएम कर शव परिजनों को सोपा है।
मृतक सरदार सिंह सोलंकी उर्फ सद्दू दादा सनावद नगर भाजपा के भीष्म पितामह माने जाते थे। वह दो बार भाजपा नगर मंडल सनावद के अध्यक्ष व दो बार वार्ड पार्षद रह चुके है।
जेलर युवराज सिंह मुवेल ने बताया कि सरदार सिंह सोलंकी को सनावद न्यायालय ने 420 के एक प्रकरण में 13 फरवरी को जेल पहुंचाया था।
यह उम्रदराज व्यक्ति थे इनके एक पैर मे रॉड डली हुई थी जिससे चलने में भी असमर्थ थे। जिनका हम लगातार जेल चिकित्सक से इलाज करवा रहे थे। 14 व 16 फरवरी को भी इलाज करवाया था।
यह पेट की समस्या से ग्रस्त थे। 20 फरवरी को भी दिन में जेल चिकित्सक से इलाज करवाया व रात्रि में 9:00 बजे इनको फिर तकलीफ हुई,उन्हे अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया,रात 11 बजे पुनः तकलीफ होने पर उन्हें जेल से अस्पताल भेजा। जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामले में थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि सब जेल बड़वाह में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई।अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम किया है। जिसकी माजिस्ट्रीयल जांच चल रही है।