रंगपंचमी को निकलेगी राधा कृष्ण फाग यात्रा,
बड़वाह। शहर में बीते 20 वर्षो से निकलने वाली फागयात्रा को लेकर बुधवार को नर्मदा रोड स्थित नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पर सामाजिक संगठनों के साथ एक बैठक आहूत कि गई।
रंगपंचमी पर राधा कृष्ण फागयात्रा निकाली जाएगी।
संस्था नवसृजन एवं राकेश गुप्ता मित्र मंडल के तत्वावधान में रंगपंचमी के दिन राधा कृष्ण फागयात्रा निकाली जाएगी।30मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे नागेश्वर मंदिर से यात्रा प्रारम्भ होंगी!जोकि झंडा चौक एमजी रोड मैन चौराहा जय स्तम्भ चौराहा होते हुए करीब दोपहर बजे बस स्टेण्ड पहुंचेगी!
वृंदावन के 15 कलाकारों द्वारा फाग गीतों एवं नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से प्रस्तुति देंगे
संस्था प्रमुख एवं नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि 29 मार्च शुक्रवार को नगर पालिका प्रांगण सायकाल 7बजे से मथुरा एवं वृंदावन कि स्वामी प्रेमी महाराज कि रास मंडली के करीब 15 कलाकारों के द्वारा मयूर नृत्य सहित फाग गीतों एवं नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से कार्यक्रम कि समा बांधेगे!कार्यक्रम का संचालन महेंद्र अमई के द्वारा किया जायेगा
3 टन हर्बल ग़ुलाल मशीन से उड़ाया जायेगा
यात्रा प्रभारी सुनील चौधरी कृष्ण पालसिंह तोमर विजय उपाध्याय ने बताया कि संस्था के द्वारा रंग पंचमी पर गुलाल की होली लोग आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए खेलते हैं,इसिलिए रंग पंचमी के दिन रंग-बिरंगे गुलाल देवी-देवताओं को चढ़ाए जाते हैं!करीब 3टन हर्बल गुलाल रंग मशीन से आसमान की ओर उड़ाया जायेगा!भगवान श्रीकृष्ण ने इसी दिन राधा और गोपियों के साथ होली खेली थी, तभी से रंगपंचमी मनाने की परंपरा चली आ रही है!
मांदल की थाप झुमते आदिवासी नर्तक, ढोल ताशे आर्कषण का केंद्र रहेंगे
फाग यात्रा मे राधाकृष्ण की झांकी रंगों की बौछार करने वाली मशीन, मांदल की थाप पर झुमते आदिवासी नर्तक, ढोल ताशे आर्कषण का केंद्र रहेंगे।यात्रा एमजी रोड़, मुख्य चौराहे होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किए जाने की भी बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।इस दौरान अनिल राय चंद्रपालसिंह तोमर, विजय सोनी, विजय महाजन, मुरली जायसवाल, पार्षद रजनी भंडारी, महेंद्रसिंह अमई, पिंटू बंसल, लाखनसिंह गड़गोती, पुरुषोत्तम साहु, राज वर्मा मौजूद थे।