बड़वाह 25मार्च 2023 प्रदेश की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के आवेदन पत्र नगर पालिका बड़वाह द्वारा वार्ड वार शिविर लगा कर लिए जाने की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ की गई है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हमारी प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है । 15 मार्च 2023 से नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वार्ड में जाकर पात्र महिलाओं के आधार एवं समग्र आई.डी.की ई-केवायसी की प्रक्रिया की गई । उसके पश्चात शनिवार 25 मार्च से प्रत्येक वार्ड में शिविर लगा कर योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र लिए जाएंगे। उसी तारतम्य में नगर के वार्ड क्र. 02, 03 व 04 में शिविर लगाए गए हैं।
सीएमओ श्री कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि इस महत्वपूर्ण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतू वार्ड वार शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को कार्यालयों के चक्कर ना लगाना पड़ें।
आगामी दिनों में अन्य वार्डो में शिविर का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री बी.एस. कलेश, वार्ड पार्षद श्रीमती जागृति नरेंद्र जायसवाल,श्रीमती नर्मदाबाई बद्रीलाल पटेल, श्री नरसिंह सुरागे,योजना प्रभारी अमजद खान, समग्र अधिकारी श्री प्रकाश सिंह, मनीष शर्मा, देवांग जानी, रमेश हिरवे, सचिन शर्मा, रियाज खान जयप्रकाश मुदगल, नाजिम खान, अजय यादव, दीपक जगाती, वरुण वोरे, अनिल कुंबले जायसवाल, दीपक अटोदे, अजय घूसर आदि कर्मचारी, वार्ड की हितग्राही महिलाएं एवं वार्डवासी उपस्थित रहे ।