वसूली करो या कुर्की वसूली हर हाल में होना चाहिए-कलेक्टर श्री वर्मा

वसूली और नामांतरण, बंटवारा व सीमांकन प्रकरणों में कलेक्टर ने निराकरण के मामले में नाराजगी व्यक्त की

खरगोन 27 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा गत सोमवार 20 फरवरी को राजस्व अधिकारियों से वसूली के लिए ऐसे बड़े बकायदारों की सूची मांगी गई थी। जो गोडाउन या बड़े भवनों के मालिक है जिनसे राजस्व वसूला जाना है। राजस्व अधिकारी सूची प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके लिए राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की नाराजगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य शोभनीय नहीं है। वसूली के लिए जो लक्ष्य दिया गया था। उसको भी पूर्ण नहीं किया गया और सूची भी प्रस्तुत नहीं हुई है। यह बड़ा ही खेदजनक है। ऐसा लगता है कि राजस्व अधिकारी कोई प्लानिंग के साथ कार्य नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने सोमवार को टीएल बैठक से पूर्व राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। सनावद तहसील की वसूली को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर श्री वर्मा ने गम्भीरता से कार्य करने की नसीयत दी। राजस्व अधिकारियों को 2 दिनों में सूची प्रस्तुत करने और आगामी एक सप्ताह में 12 करोड़ रुपये की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा जो भी करना है करे वसूली करे या कुर्की हर हाल में शेष बकाया वसूली 12 करोड़ रूपये वसूले जाए।  फरवरी-मार्च माह वसूली केे लिए माकूल समय है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, श्री केके मालवीया, कसरावद एसडीएम श्री अग्रिम कुमार, खरगोन एसडीएम श्री ओएन सिंह, भीकनगांव एसडीएम श्री मिलिंद ढोके व बड़वाह एसडीएम श्री बीएस कलेश उपस्थित रहे।

नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू होगा

कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों को समय सीमा मेंनिराकारण पर जोर देते हुए कहा कि इन प्रकरणों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया जाएगा। अगर लेट लतीफी की गई तो पेनल्टी भी की जाएगी।

राजस्व अधिकारियों को कार्य में करना होगा सुधार

कलेक्टर श्री वर्मा ने बुधवार को सनावद और गुरुवार को महेश्वर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया था। इसी के आधार पर जो त्रुटियां निरीक्षण में पायी गई। उन्हें आगे सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को कार्य में सुधार करते हुए आदेशों का पालन हर हाल में करवाना होगा। राजस्व के ऐसे कार्य होने हैं जो धरातल पर नजर आते हैं, उन्हें वास्तविक रूप से धरातल पर लाये। महेश्वर व सनावद तहसील के निरीक्षण के बाद ऐसी स्थिति क्षमनिय नहीं होगी। सभी एसडीएम सक्रिय हो जाये बाबू और रीडर के भरोसे न रहें।

आवासीय भू-अधिकार फेस-1 में अपात्रता के कारण एसएलआर देखेंगे

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भु-अधिकार योजना में बड़ी संख्या में अपात्र हुए है। ऐसे प्रकरणों पर एसएलआर श्री पवन वास्केल सभी तहसीलदारों से निरस्ती के कारणों के बारे में जानेंगे। अगर पात्र निकलते हैं तो लाभ दिया जाएगा।

खरगोन में बेस्ट कार्य होना चाहिए

कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व विभाग में खरगोन में सबसे बेस्ट कार्य होना चाहिए। चाहे वो स्वामित्व योजना के हो या नामांतरण, बंटवारे या सीमांकन के हो।