विधानसभा निर्वाचन-2023:गरबा पंडालों में दिख रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों

        बड़वाह  विधानसभा निर्वाचन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे स्वीप मतदाता जागरूकता गतिविधियों में महिला बाल विकास परियोजना  और नगर पालिका  की सहभागिता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 5 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्पिता उपाध्याय सहायिका रमा प्रजापत व नगर पालिका कर्मचारी वीरेश प्रजापत मनीष शर्मा चंदन कडेरा आदि ने गरबा पंडालों में  जा कर मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियां के अंतर्गत आमजन को मतदान के प्रति उत्साहित कर रहे है साथ ही मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिला रहें हैं।