विद्यार्थियों ने मतदान कर चुना हेड बाय हेड गर्ल

बड़वाह—चुनावी प्रक्रिया के द्वारा हम अपने पसंद और योग्यता के आधार पर सही को चुन सकते हैं जो कि हमेशा हमारे जीवन में भी यह प्रक्रिया हमारे काम आती है|निर्मल विद्यापीठ में शनिवार को हेड ब्वॉय हेड गर्ल और काउंसिल मेंबर्स के पदों का चयन किया गया।इस चुनावी प्रक्रिया में वोट के लिए कक्षा चौथी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने मतदान किया।मतदान में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस प्रक्रिया पर विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने  प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चों में मतदान के महत्व और उसके फायदे को समझाने के लिए स्कूल में इस तरह का आयोजन किया गया।मतदान में सभी प्रक्रिया का पालन करते हुए वोटों की गिनती के आधार पर हेड बॉय के रूप में मिलन दांगी और हेड गर्ल के रूप में परी सेप्टा का चयन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर विनोद जैन भी उपस्थित रहे|उन्होंने सभी पदाधिकारियों और शिक्षको को बधाई पेश की।रेड़ हाउस के हेड बॉय बनने पर उनके प्रमुख जसविंदर सिंह भाटिया और ब्लू हाउस की हेड गर्ल बनने पर शिक्षिका सुनीता राठौर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई पेश की।इस चुनावी प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी के रूप में शिक्षक शिक्षिकाउपस्थित रहे और उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस पूरे आयोजन और चुनावी परिणाम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भाटिया ने दी|

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist