बडवाह—भारतीय जनता युवा मोर्चा खरगोन जिला अध्यक्ष रवि वर्मा ने मोर्चा की जिला इकाई की घोषणा कर दी है। जिला कार्यालय मंत्री पंकज लेवारीकर ने बताया कि भाजयुमो जिला कार्यकारिणी का गठन किया है।इसमें हर क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है।बडवाह के विजय वर्मा को जिला कार्यकारिणी सदस्य पद से मनोनीत किया गया।उनकी इस उपलब्धि पर विधायक सचिन बिर्ला पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोंलकी नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता जितेंद्र सुराणा सुरेन्द्र पण्ड्या महेश वर्मा नगर मण्डल महामंत्री रवि एरन निखलेश खण्डेलवाल नगर मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष यश चौरसिया दीपकसिंह ठाकुर ने बधाई प्रेषित की।