
मध्यप्रदेश के बड़वाह में विजयादशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नगर की आठ अलग अलग बस्तियों का कदमताल करते हुए घोष की बजती धुन के साथ पथ संचलन निकला।
वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS की स्थापना हुई थी।जिसको लेकर नगर की आठ श्री राम बस्ती दशहरा मैदान,नर्मदा बस्ती,मंदिर परिसर सुराणा नगर,केशव बस्ती कंवर कॉलोनी शिव मंदिर के पीछे,शिवाजी बस्ती बाफना जिनिंग, जयमलपुरा,संतोषी माता बस्ती सोना बाई स्कूल मैदान,तारा नगर,नागेश्वर बस्ती,ठाकुर जी का बाड़ा।महादेव बस्ती,मिडिल स्कूल ग्राउंड व वाल्मीकि बस्ती कालंका माता मैदान से अलग अलग गली मोहल्लों के प्रमुख मार्गो से निकल कर नगर के जयस्तंभ चौराहे पर एक साथ सभी आठो बस्तियों के संचलन का संगम हुआ उसके बाद संचलन कवर कालोनी स्थित शिव मंदिर के पीछे आयोजन स्थल पर पहुंचा।जहा गीत के बाद अतिथियों द्वारा शस्त्र पूजन किया।
पश्चात विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी गहलोत द्वारा संघ की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बौद्धिक दिया गया।
उसके बाद संघ की प्रार्थना के बाद ध्वज प्रणाम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।