विकास काले प्रदेश उपाध्यक्ष

बड़वाह सकल गुरव समाज मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश की 16 पंचायतो द्वारा अपने अधिकारो का उपयोग कर प्रदेश महासंघ का नवनिर्माण किया। जिसमें बलराम काले जी प्रथम प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। एवं निर्वाचन प्रकिया के द्वारा अध्यक्ष  उपाध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन किया गया था।

महासचिव महेश पाँजरे ने बताया कि

अध्यक्ष महोदय श्री बलराम काले एवम पदाधिकारियो द्वारा सभी 16 पंचायत सें दो दो कार्यकारणी की घोषणा की गई है। 

जिसमे बड़वाह गुरव समाज पंचायत से युवा विकास काले को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सनावद गुरव समाज पंचायत से युवा प्रकाश सवनेर को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री काले ने बताया कि यह प्रथम नवीन कार्यकरणी समाज के सर्वागीण विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवम युवाओं के रोजगार साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगी।