भोपाल
: गुरूवार, जून 13, 2024,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंतव्य अनुरूप और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर, विभाग के आयुक्त श्री भरत यादव ने नगरों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 132 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है, जिनमें मुख्यतौर पर सड़क अनुरक्षण के लिए 418 निकायों को 24 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं 12 करोड़ का समेकित अनुदान 334 निकायों को स्वीकृत किया गया है। इसी तरह वैट कर क्षतिपूर्ति के तहत 48 करोड़, 418 निकायों को और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए एक करोड़ रुपए की राशि 13 निकायों को स्वीकृत की गई है। मुद्रांक शुल्क के अंतर्गत 31 करोड़ की राशि 411 निकायों को स्वीकृत की गई है। 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा अनुसार 16.77 करोड़ रुपए की राशि भोपाल और जबलपुर एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए स्वीकृति गई है।