बडवाह–श्री राजपूत करणी सेवा के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपालसिंह मकराणा निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय कार्य समिति अध्यक्ष विश्वबन्धु राठौड़ मध्य प्रदेश प्रभारी दिलीपसिंह राजावत की अनुशसा एवं प्रदेश अध्यक्ष सहेन्द्र सिंह दिखित(रिंकू भैय्या)की सहमति से राजपूत युवा संगठन श्री राजपूत करणी सेना एकीकृत राजपूत युवा संगठन का विक्रम सोंलकी को जिलाअध्यक्ष मनोनित किया गया।विक्रम सोंलकी ने कहाकि राजपूत करणी सेना न तो किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन करती है और न ही राजनीतिक उद्देश्य से काम करेगी।सिर्फ राजपूत ही नहीं किसी भी वर्ग को मदद की जरूरत होगी तो राजपूत करणी सेना मदद करेगी।शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर नवयुवाओं को संगठन में जोड़कर एवं अपने पद एवं संगठन की गरिमा बनाये रखेंगे एवं वरिष्ठजनों के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी।उनकी इस नियुक्ति पर राणा राजेन्द्रसिंह पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोंलकी दिग्विजयसिंह तोमर संजू राठौड़ विजयसिंह तोमर धीरजसिंह ठाकुर धीरजसिंह तोमर अर्पित किवे सहित समाजजनों ने बधाई प्रेषित की।