बडवाह 2 फरवरी 2023 नावघाट खेड़ी स्थित विरक्त कुटी आश्रम में अवधूत महाराज के गुरुदेव ब्रह्मलीन ज्ञान प्रकाश महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई।दो दिवसीय आयोजन के दौरान बुधवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।जिसका समापन गुरुवार को हुआ।आश्रम ट्रस्टी सचिव प्रफुल पटेल, दिलीप पटेल, ईश्वरचंद 10 साल दस्सानी, सुरेश खंडेलवाल, कैलाश डालुका ने बताया कि वैदपाठी पंडित आचार्य दयशंकर पाठक पंडित प्रीतेश व्यास पंडित सुमित पाठक द्वारा महाराज कि चरणपादुकाओ का पूजन अर्चन के पश्चात मंदिर मे बने अवधेश्वर महादेव भगवान का भव्य श्रृंगार कर सजाया एवं पूजन अर्चना ओर भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ|ट्रस्टी सदस्यो के द्वारा नर्मदा परिक्रम करने वाले श्रद्धालु को लिए ट्रस्टी द्वारा सदाव्रत का अखंड संकल्प ले रखा है|आयोजन मे नीलेश रोकड़िया त्रिलोक राठौड़ अखिलेश व्यास गणेश चौधरी सचिन खंडेलवाल गोपी सोनी नीरज सेठीया सहित हजारो श्रद्धालुजन उपस्थित थे