नगर में उमड़ा आदिवासी समाज का सैलाब,
बड़वाह… विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार को नगर में आदिवासी समुदाय का सैलाब उमड़ा| बडवाह-सनावद सहित आसपास के करीब 40 गाँव के आदिवासी समाजजन शामिल हुए| इस अवसर पर आदिवासियों ने एकजुट होकर समाज में अपनी एकता का एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रैली के माध्यम से एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान का नारा लगाकर पूरे शहर में ढोल ढमाकों की थाप पर नाच गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिवस का भरपूर आनंद उठाया| एक तीर एक कमान..आदिवासी एक समान..,आमू आखा एक छे’.. बिरसा मुंडा अमर रहे.. टंट्या मामा अमर रहे…जैसे नारे लगाते हुए नागेश्वर मंदिर परिसर से जुलुस निकला|जो एमजी रोड,मुख्य चौराहा,महेश्वर रोड होते हुए कृषि उपज मण्डी परिसर पहुंचा|कृषि उपज मण्डी परिसर में विशाल सभा हुई| सभा में अतिथियों ने आदिवासियों की मूल विचार धारा, मूलभूत आवश्यकताएं व अधिकारों के बारे में विस्तार से बताय| उन्होंने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करने तथा शिक्षा पर जोर दिया| सामाजिक कुरीतियों से सबक लेकर उसे मिटाने व संगठित होकर समाज के उत्थान की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया| वही विभिन्न आदिवासी संगठनो के वक्ताओ ने समाज के युवाओं का आव्हान किया वे पढ़े और आगे बढ़े| सभा में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के युवक पारम्परिक वेशभूषा और तीर तलवार लेकर आए थे इस आयोजन में डा जितेन्द्र सैते,चेतन मंडलोई,नानू डावर,मनोज सोलंकी,संजय बामनिया,विशाल चौहान,आशीष ठाकुर,राधे परिहार, रामू डकिया,लोकेंद्र मंडलोई, राकेश अजनारे, मनोज भूरिया,धर्मेंद्र भूरिया,रवि वास्कले,रंजीत बामनिया,राहुल लहरे,विजय भाभर का अहम योगदान रहा!
गाँव के पटेलो का किया सम्मान —
जयस एवं आदिवासी संगठन द्वारा आयोजित कार्य्रकम में समाज के वरिष्ठ गाँव के पटेलो का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया|इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए|जिसमे समाज के युवक-युवती ने आदिवासी गानो पर शानदार प्रस्तुती दी|इस दौरान चेतन मंडलोई,जितेन्द्र सेते,नानूराम डावर सहित समाजजन मोजूद थे|इस मौके पर त्रिलोक राठौड़ मित्र मंडल ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष निलेश रोकडिया भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्षमण काग जयश नगर टीम अजाक्स संघ बलाई महासंघ सहित अनेक सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्पवर्षाकर स्वागत सत्कार किया गया!