विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) को उपकरण वितरण

बड़वाह

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र खरगोन के निर्देशानुसार चिकित्सकिय मूल्यांकन शिविर में चयनित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) को उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र बड़वाह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.एस. पिपलौदे एवं विष्णु पाटीदार ए.पी.सी. आईईडी जिला खरगोन द्वारा माँ सरस्वती का पूजन व माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया। मोबाइल स्त्रोत सलाहकार आलोक चन्द्रवंशी द्वारा बताया गया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को उज्जैन के द्वारा उपकरण वितरण शिविर में पात्र चयनित 69 दिव्यांग बच्चो को ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, कैलिपर्स, बैशाखी, कान की मशीन वितरित की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा आगामी शिविर में शत प्रतिशत बच्चों को उपस्थित होने हेतु निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक बच्चो को लाभ मिल सके। दिव्यांग बच्चे उपकरण प्राप्त कर नियमित अपनी शाला जा पाएंगे। आईडी प्रभारी श्री पाटीदार जी ने उपकरणों के देखरेख एवं रखरखाव पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में बी आर सी श्री महेश कनासे, अकादमिक समन्वयक अजय पाल, विजयसिंह चौहान, भुवनेश पाराशर, शिक्षक चंद्रपाल सिंह कुशवाह, धीरज तोमर, संजय कदम, एमआईएस भानुप्रिया ठाकुर, नरेंद्र बंसोड़े, मोहन बिर्ला, कनीराम एवं दिव्यांग बच्चे व पालक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अकादमिक समन्वयक राजेश खोड़े द्वारा किया गया। आभार आलोक चन्द्रवंशी द्वारा माना गया।