विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन


बड़वाह की ओम मां नर्मदा मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दिन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश व तहसील विधिक अध्यक्ष डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह ,न्यायिक मजिस्ट्रेट विकसिता मरकाम , आरती सिंह एवं मुकेश कोरी
उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में डॉक्टर श्री न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा बच्चों से उनके पढ़ाई उनके रहन-सहन की जानकारी प्राप्त की गई ।किस तरह से आवासीय विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दी जाती है ।दृष्टिबाधित बच्चों के लिए क्या सुविधाएं हैं ,मानसिक रोग से पीड़ित बच्चों के साथ में कैसा व्यवहार किया जाता है, तथा अन्य मुक बधिर बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई ।न्यायाधीश द्वारा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया ।बच्चों के साथ में किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार तो नहीं किया जाता ।उनकी देखभाल में किसी भी तरह की कोई कमी तो नहीं इस बात की समस्त जानकारी प्राप्त की गई ।बच्चों द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों एवं मूक बधिर बच्चों द्वारा न्यायाधीश के सामने अल्फाबेट सुनाए अल्फाबेट और और साइन बताए गए। बच्चो द्वारा उनकी भाषा में अपना -अपना परिचय दिया गया। इस कार्यक्रम पेरालीगल वॉलंटियर,नाजीर प्रदीप पाराशर, विद्यालय के संचालक संजय कदम ,विजय मालवीय तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।