बड़वाह स्थानीय जनपद पंचायत के सभा कक्ष में उड़नदस्ता , स्थैतिक निगरानी दल , वीडियो दल, वीडियो अवलोकन दल का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप सोनी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश मुजमेर एवं सहायक नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.परेश विजयवर्गीय ने इन दलों के गठन का उद्देश्य बताते हुए अभ्यर्थियों के खर्च की अधिकतम सीमा व वैधानिक , अवैधानिक कार्यों की जानकारी दी तथा साथ ही यह भी बताया कि इन दलों की उपस्थिति या कार्यवाही से आम नागरिक को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े । जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विनय पाटिल एवं राजेश अटूदे ने भी कानूनी प्रावधानों और निर्धारित नियमो का पालन करने समय से पालन नही करने पर आर्थिक जुर्माने व सजा का जो प्रावधान है उसके बारे में दलों को जानकारी दी।