बड़वाह इंदौर रोड इच्छापुर हायवे पर स्थित श्रीहरी तोल काटे के सामने इंदौर की ओर से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने एक 24 वर्षीय युवक को ओव्हार टेक करने के दौरान टक्कर मार दी। जिससे युवक काफी दूर तक घसीटते हुए गया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिसे 108 की मदद से बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक 24 वर्षीय दीपक पिता दिलीप भावर बड़वाह के पीली मिट्टी क्षेत्र का रहने वाला है।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल मे परिजनों की भीड़ जमा हो गई।
परिजनो ने बताया कि आगामी दिनों में मृतक की दो बहनो की शादी है जिसकी वह काटकुट फाटे पर पत्रिका बाटने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार यात्री बस से हादसा हो गया।
पुलिस ने मौके से यात्री बस जप्त कर अपनी अभिरक्षा मे ले ली है।
मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
बड़वाह सिविल अस्पताल मे मृतक के शव का पीएम होगा।