निर्माण कार्यों की हो सर्वोच्च गुणवत्ता- कलेक्टर श्री कुमार

खरगोन 06 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति व जनजातिय छात्रवासों के मरम्मत और अन्य प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने सभी छात्रवास अधीक्षकों से छात्रवासों के निर्माण, मरम्मत सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी छात्रवास अधीक्षकों से कहा कि पहली बार शासन ने छात्रवासों के लिए इतनी बड़ी राशि दी है इस राशि से छात्रवासों को अच्छी स्थिति में लाने के प्रयास करें। कलेक्टर श्री कुमार ने छात्रवासों में चल रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्याें के लिए अधीक्षकों को 20 जनवरी तक की समय सीमा दी गई। इसके बाद कोई समय नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि छात्रवासों में कुछ अच्छे प्रयास करें ताकि बच्चे छात्रवास छोड़कर घर जाना पंसद ना करे। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रवास व आश्रमों में खाने की व्यवस्था, निर्माण कार्यों की क्वालिटी में कोई गड़बडी हुई तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं छात्रवास अधीक्षक ही होंगे। बैठक में अनुपस्थित रहने पर बड़वाह उपयंत्री पर कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेमेन्द्र वडनेकर, डीपीसी श्री शैलेन्द्र कानूड़े, सहायक संचालक श्री एबी गुप्ता, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक सुश्री इतिशा जैन सहित सभी छात्रवास प्रभारी उपस्थित रहे।
एक-एक छात्रवास प्रभारियों से ली जानकारी
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने सभी छात्रवास प्रभारियों से छात्रावासों में रह रहे बच्चों के बिस्तर, भोजन, पानी, डायनिंग टेबल, मच्छरधानी और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही इन आवश्यक सुविधाओं में राशि कम लगने पर और आवश्यकता होने पर अतिरिक्त राशि के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।