बड़वाह बिहार राज्य के वैशाली के राजा सिद्धार्थ एवम माता त्रिशला के राज दुलारे वर्तमान शासन नायक जैन धर्म के २४ वे तीर्थंकर जियो और जीने दो का संदेश सम्पूर्ण मानव जीवन को देने वाले तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का २५५१ वा निर्वाण महोत्सव सकल दिगंबर जैन बड़वाह समाज द्वारा श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमे प्रात काल में मूलनायक का प्रथम अभिषेक श्रीमती चिंताबाई सूरजमल शैल अशोक, चित्रा राज जैन मुलनायक शांतिधारा श्रीमती लक्ष्मी बाई सुमेरचंद रश्मिता कमल प्रसिद्धि आरजव कुमारी प्रशंसा जैन एवम भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लाडू एवं शांति धारा का सौभाग्य श्रीमती नीता आशीष दीप्ति महावीर तृप्ति अभिषेक सृष्टि प्रियंकेश सलोनी अंशुल आर्या जिनिशा मोक्षि इशिता ऋषिता संभवी आध्यम जैन रहे उपस्थित समाज बंधुओ ने विधानाचार्य वैभव भैय्या के निर्देशन में निर्वाण कांड का वाचन कर के निर्वाण लाडू चढ़ाया,यह जानकारी समाज के प्रचार मंत्री मनीष जैन द्वारा दी गई!