मां ओम नर्मदा मुक बधिर विद्यालय ने जिले में एकल गायन में प्रथम स्थान

जिले में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस।

बड़वाह जिले में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कि उपस्थित में कार्यक्रम कि शुरुआत हुई जिसमें प्रथम सरस्वती पूजन व नैत्रहिन बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कि गयी उसके बाद गोला फेंक, भाला फेंक, तवा फेंक , रांगोली, चित्रकला, प्रतियोगिता आयोजित कि गई। जिसमें मां ऊं नर्मदा मुक बधिर विद्यालय सुराणा नगर बडवाह के दिव्यांग बच्चों ने मारी बाजी गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया रानी गजराज द्वितीय प्रियंका राजु और डाईंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका राजु द्वितीय स्थान काजल मांगीलाल , नेत्रहीन बालिका गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया बालक में प्रथम स्थान प्राप्त किया मनिश जुवान सिंह ने दुसरे स्थान पर दिपक मुकेश नैत्रहिन बालक ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी गजराज द्वितीय प्रियंका राजु और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया रोशनी जितेन्द्र और नैत्रहिन बच्चों द्वारा नाटक किया गया पर्यावरण बचाओ इस मे दिव्तीय स्थान प्राप्त किया और समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया धुमर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत CEO IAS श्री आकाश सिंह एवं खरगोन विधायक बाल कृष्ण पाटीदार सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक धर्मेन्द्र गांगले जिला पंचायत सीईओ साहब ने धुमर नृत्य कि प्रशंशा कि जिसमें विद्यालय का स्टाप उपस्थित था