नेमिनाथ चालीसा का पाठ सम्प्पन्न


बड़वाह स्थानीय नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचर्य श्री 108 उदार सागर जी महाराज की परम शिष्या क्षुल्लिका 105 उपासना मति जी,उत्तीर्णमति व उदित मति माताजी के सानिध्य में मूलनायक 1008 श्री नेमिनाथ चालीसा का पाठ सम्पन्न हुआ जिसमे सर्व प्रथम नेमिनाथ भगवान की आरती सम्पन्न हुई फिर चालीसे का पाठ चालीस बार सम्पन्न हुआ।पूज्य माताजी ने कहाँ चालीसे का पाठ रोग,शोक दूर करता है,जो सच्चे मन व सच्ची श्रद्धा से करता है तो उसे प्रतिफल जरूर मिलता है।जिसमे समाज अध्यक्ष अशोक जैन,कार्याध्यक्ष कमल जैन,उपाध्यक्ष प्रवीण जैन,अजित जैन,विशाल जैन,सन्दीप चौधरी,श्रद्धेय जैन,रवींद्र जैन सहित महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका जैन,सचिव रश्मि जैन सहित समस्त महिला मंडल उपस्थित था