प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत अब दूरभाष पर की जा सकेगी

  

भोपाल : शनिवार, अप्रैल 8, 2023, 17:30 IST

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत गंभीर प्रकृति भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नम्बर- 0755-2706201 जारी किया गया है। शिकायतों के निराकरण के लिए मैपिंग मुख्यमंत्री पोर्टल में ही की जा सकती है।

जनपद स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10 दिवस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत 10 दिवस, कलेक्टर 7 दिवस में संबधित शिकायतों की स्थिति सीएम लेल्पलाइन पोर्टल पर change Dashbord Optin अन्तर्गत pmay हेल्पलाइन से देखा जा सकता है।

One thought on “प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत अब दूरभाष पर की जा सकेगी

Comments are closed.