प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की 100 वी जयंती मनाई।

खंडवा,सद्भावना मंच द्वारा व्यंग्य विधा के जनक, प्रसिद्ध साहित्यकार हरिशंकर परसाई के 100 वे जन्मदिन के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। खंडवा का सौभाग्य है माखन दादा, सुभद्रा कुमारी चौहान, तथा हरिशंकर परसाई का यह कार्य क्षेत्र रहा। होशंगाबाद में उनका जन्म हुआ खंडवा में वन विभाग में सेवारत रहे। इसके बाद यहां उन्होंने अध्यापन का कार्य किया। यहाँ एक स्कूल भी खोली। खंडवा के मारवाड़ी भोजनालय मैं खाना खाते थे। यहाँ भोला नाम का नौकर था उस पर उन्होंने एक प्रसिद्ध लेख भी लिखा। कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, डॉ जगदीश चौरे, गणेश भावसार, राधेश्याम साक्य,सुभाष मीणा, सोनी वकील,अर्जुन बुंदेला,अन्य मौजूद थे।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist