बड़वाह: बड़वा की बेटी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंचे पर्वत पर तिरंगा फहराएगी । छोटे से ग्राम कटकुट की रहने वाली बुलबुल जाट 9 सदस्यीय दल के साथ पर्वतारोहण करेगी।
इसके पूर्व बुलबुल उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र के 1400 फीट की ऊंचाई वाले मरिंदा पर्वत पर माइनस 5 डिग्री में पहुंच कर तिरंगा फहराया था। यह बुलबुल का दूसरा प्रयास होगा।
9 अगस्त को बुलबुल दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बड़वाह से विदाई ली यहां , नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जितेंद्र सुराणा, एसडीएम प्रताप अगस्ता, विशाल सन्नी, सुनील बेस, गोविंद शर्मा, संजय उपाध्याय, वाजिद खान आदि ने शुभकामनाएं देकर विदा किया।श्री राकेश गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि बुलबुल क्षेत्र का मान बढ़ाया है वह केवल ऑस्ट्रेलिया ही नहीं दुनिया के विभिन्न पर्वतों पर अपना परचम लहराये ऐसी कामना के साथ शुभकामना दी ।
वही विधायक सचिन बिल्ला ने बुलबुल को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
जितेंद्र सुराणा ने संसद ज्ञानेश्वर पाटिल की ओर से शुभकामना देते हुए बुलबुल के उज्जवल भविष्य की कामना के की साथ ही बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के हर प्रतिभा के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
बुलबुल सभी गणमान्य का आभार अभिवादन करते हुए जानकारी दी कि अपने नव सदस्य दल के साथ आस्ट्रेलिया रवाना होगी जहां 15 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराएंगे।