बड़वाह शहर के नर्मदा रोड स्थित भाटिया आरा मशीन में रात लगभग 3 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।नगर पालिका के दमकल गाड़ियों सहित आमजन के भरपूर सहयोग से आग पर लगभग 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद काबू पाया गया। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची ।आग इतनी भयानक थी की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाएगा। अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।वहीं कई लोग आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं। लगभग लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आरा मशीन संचालक गुरदीपसिंह भाटिया ने बताया कि
सोमवार की रात को आरा मशीन बंद कर घर चला गया था।मंगलवार को सुबह तीन बजे आरा मशीन में आग लग गई और आग की लपटें निकलने लगीं। रात्रि गस्त पर निकली पुलिस एवं पड़ोसी दिनेश विजयवर्गीय राहगीर राजीव व्यास ने आग की जानकारी अग्निशमन दल को दी। अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।