इंदौर रोड फीडर की सप्लाई प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी बंद।

बड़वाह मध्य प्रदेश बड़वाह शहर के सहायक यंत्री संदीप पाटिल ने बताया कि दिनांक 11 10 2023 बुधवार को 11 केवी इंदौर रोड फीडर का पोस्ट मानसून एवं दिवाली पूर्व का मेंटेनेंस होना है इसलिए इंदौर रोड फीडर का सप्लाई प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगा प्रभावित होने वाले क्षेत्र गोंदीपट्टी सीआईएसफ परिसर दिशलेरी रोड जयंती माता रोड सेंट्रल स्कूल न्यू कॉलोनी बजरंग घाट टावर बैडी करिया माल इंदौर रोड आओ जी होटल से काटकुट फाटा तारानगर संतोषी नगर सिरलाय बेड़ी तक कार्य के अनुसार समय कम या ज्यादा हो सकता है।