पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

बड़वाह में आगामी नवरात्रि पर्व व दशहरा व आचार संहिता
को लेकर पुलिस थाना परिसर में तहसीलदार शिवराम कनासे थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में नवरात्रि पर्व के दौरान गली मोहल्लों में होने वाले माता पांडालों में रंगारंग गरबे व अन्य सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर थाना प्रभारी ने डीजे की अनुमति लेकर ही डीजे चलाने की बात कही। वही कहा की आयोजन में रात्रि 10 बजे बाद कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र नही चलाए
वही नगर के प्राचीन जयंती माता मंदिर पर नव दिवसीय आयोजन को लेकर थाना प्रभारी ने माता मंदिर के पुजारी पंडित महेंद्र शर्मा से जानकारी लेकर प्रयाप्त
पुलिस व्यवस्था के साथ सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने कहा की इस दौरान सभी आचार संहिता का पालन करे।

तहसीलदार शिवराम कनासे ने सभी से आचार संहिता का पालन करते हुए उत्साह पूर्वक त्यौहार मानने को कहा। साथ ही जयंती माता मंदिर के नव दिवसीय आयोजन को लेकर नदी किनारे बेरीकेट्स,विद्युत व्यवस्था करने आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को
कहा।
नवरात्रि पर्व के बाद नर्मदा घाट पर माता प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुधीर सेंगर ने पुलिस व्यवस्था करने की बात कही।
इस दौरान नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान,नपा सीएमओ कैलाश चंद्र कर्मा,विद्युत मंडल के अधिकारी संदीप पाटिल
कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर मंचासिन रहे।

इस दौरान दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष रोहित चौरसिया,दादू पंडित, शीतला माता नवदुर्गा समिति के सुरेंद्र पंड्या अध्यक्ष सुनील नारिया, अनिल राय,अन्नू तिवारी, मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज,रितेश कौशल,मोहम्मद कुदुस,समीर मांहूले, एडवोकेट शहजाद खान सहित नागरिक गण मौजूद रहे।