बड़वाह…संकुल शा.बालक उ.मा.वि.ब ड़वाह की शाला शा.प्रा.वि.मनिहार मे प्रधानाध्यापक अमरचंद मोदी का विद्यालय परिवार द्वारा उनका विदाई समारोह किया गया।विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें फूल माला
उपहार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षक अमरचंद मोदी ने कहा कि उन्हें विद्यालय की ओर से जो सम्मान प्रेम स्नेह और आशीर्वाद मिला उसे कभी भूल नहीं सकते हैं।सुरेन्द्र जायसवाल राजेन्द्र यादव ने कहाकि शिक्षा विभाग में निरन्तर 36 वर्षों की सेवा दी है।इसके पहले शा०प्रा०वि० कुरावद में प्रधानपाठक रहे।शा०प्रा०क्र1में केन्द्राध्यक्ष भी रहे।अपना सेवाकाल सरल सत्य मधुरम्भ नियपूर्वक मीतभाषीय स्वभावपूर्वक अच्छा रहा।उनके दीर्घायु होने की मनोकामना करते हैं। चरणजीत लिपिक सुखलाल नार्वे ने कहा कि शिक्षक अपने जीवन में कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते वे हमेशा अपने शिक्षा की ज्योति से हर समय समाज को बेहतर जीवन शैली को बढ़ावा देकर सुझाव देते रहते हैं।