बड़वाह—भारत की राष्ट्रीय समाज सेवियों में 12 विभूतिया जो महाराष्ट्र,गोवा,गुजरात राजस्थान और मध्यप्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद इंदौर जिला मध्यप्रदेश इकाई द्वारा मानवता रत्न अवार्ड से शिवराज वर्मा अध्यापक बड़वाह को सम्मानित किया गया।यह सम्मान कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सुखदेवसिंह घुम्मन विशेषअतिथि कुलदीपसिंह मानवाधिकार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिल्ली आर सी चौधरी राजस्थान कार्यक्रम की अध्यक्षता अंशुमन श्रीवास्तव पूर्व अधिवक्ता हाईकोर्ट वर्षा परिहार मानवाधिकार महिला अध्यक्ष महाराष्ट्र एवं मनोज थनवार इंचार्ज के हाथो मानवता रत्न अवार्ड सम्मान प्राप्त हुआ।
उत्कृष्ठ कार्यों हेतु मानवता रत्न अवार्ड से सम्मानित किया
शिवराज वर्मा अध्यापक बड़वाह को उनके उत्कृष्ठ कार्यों हेतु यथा, कोरोना काल में एक माह तक अपनी टीम के सहयोग से भोजन वितरण किया ,31बार ब्लड दान एवं आजाद टीम से 82 बार बल्ड दान करवाया,दिवंगत अध्यापकों के परिवारों अब तक 19 लाख की मदद अपने जनशिक्षक साथियों से जनसहयोग किया ,एक आदिवासी बच्चे रंजित का पुठ्ठे का इंदौर में ऑपरेशन करवा कर ,शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर बच्चे को कक्षा 6से 12वी तक अपने खर्च से अध्ययन करवाया ,ब्लाक में शासन की योजनाओं में आनंद उत्सव का तीन वर्ष तक सफल आयोजन कर खेलकूद को बड़ाया,साथ ही किडनी खराबी से जूझ रहे पीड़ितों को डायलसेसी करवाना,गरीब महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु घर घर जाकर सेनेटरी पैड वितरण करना।एवं पर्यावरण हेतु आए दिन जगह जगह वृक्षा रोपण करना ,और निरंतर सामाजिक और धार्मिक आयोजन में सहभागिता रही है।आपके द्वारा भागवत कथा,नानी बाई को मायरो का आयोजन भी महिला मंडल के साथ आयोजित किए गए है।इस हेतु उत्कृष्ठ कार्यों हेतु मध्य भारत हिंदी साहित्य सभागृह आर एन टी मार्ग इंदौर में भव्य कार्यक्रम में “मानवता रत्न अवार्ड सम्मान” से सम्मानित किया गया।
श्री वर्मा की उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की
श्री वर्मा आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश में प्रांत प्रमुख और हम फाउंडेशन मध्यप्रदेश में प्रदेश महामंत्री भी है।वर्मा की इस उपलब्धि पर हेमेंद्र वडनेकर डीईओ, शैलेन्द्र कानूडे डीपीसी, डी एस पिपलोदे बीईओ, सुरेश खेडेकर बीआरसी बड़वाह, शिल्पी सिवान, सारिका अग्रवाल,विष्णु वर्मा पार्षद,लक्ष्मण काग मंडल अध्यक्ष,राजकुमार वर्मा सरपंच , रीना वर्मा,राधे ठाकुर,दीपक चौधरी,भास्कर निंभोरकर, संतोष सेन जनशिक्षक,भुवनेश पाराशर, महेश कनासे,रवि सोनी,जुगल वर्मा,अंकुश वर्मा,अंकित वर्मा,रीगल वर्मा, संस्कार राज वर्मा,इसराम कनासे,संगीता देसाई,प्रीतिमा गंगराड़े,शैलेंद्र वर्मा दिलीप मुसले,धन्नालाल पटोदे आदि ने बधाई एवं शुभकामनाए दी|