न.पा कर्मचारियों ने अध्यक्ष का आतिशबाजी कर धूमधाम से मनाया जन्मदिन

बड़वाह

बड़वाह नगर पालिका मे सोमवार को नपा कर्मचारियों ने अपने लाडले नपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता का ढोल ढमाकों के साथ धूमधाम से गिरते पानी मे आतिशबाजी करते हुए उत्साह पूर्वक जन्मदिवस मनाया।

दोपहर मे गिरते पानी मे जेसे ही नपाध्यक्ष की गाड़ी आई वैसे ही कर्मचारियों ने
ढमाकों व आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा करते हुए पुष्पमाला पहनाते हुए कक्ष तक ले गए।
पश्चात सीएमओ कुलदीप किशुंक,स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चिते सहित अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में नपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने केक काटा।

पश्चात सभी ने पुष्प माला पहनाकर जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाए दी।
आयोजन के पश्चात नगर पालिका परिसर नपाध्यक्ष द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। व दीनदयाल रसोई मे पहुंचकर भोजन परोसने के साथ सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर,संजय जैन,पार्षद जिम्मी तोमर, शाबीर खान आशीष चोरसिया रजनी भंडारी रुपसिह रावत,अनिल कानूनगो,
बद्री पटेल,रमेश हिरवे, मनोहर डूलगज,अशोक दत्तोले, वीर चौहान विरेश प्रजापत देवांग जानी अमजद बंटी लोट कैलाश जायसवाल आदि सहित कर्मचारी गण मौजूद रहे।