नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह की खो-खो टीम बनी विजेता-पाया प्रथम पुरस्कार

सांसद खेल महोत्सव मे

बड़वाह –जवाहर नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह के खेल प्रांगड़  में आयोजितसांसद खेल महोत्सव 2023के अंतिम दिन खेलेखो-खो मैच के फाइनल मुकाबले में नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूलबड़वाह की गर्ल्स टीम अपने कोच बलराम वर्मा के कुशल नेतृत्व में अपने खेल का सर्वश्रेठ प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी।फाइनल मुकाबला बड़वाह नगर की नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल और सनावद नगर की पेरेंट्स प्राइड स्कूल के बीच में खेला गया था।सासंद खेल महोत्सव के मुख्य अतिथियों द्वारा टीम के सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित किये गए।इस अवसर पर नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।खो-खो टीम की इस सफलता पर संस्था के डायरेक्टर सुनील जैनशैक्षणिक संचालिका नीतू जैनआशीष जैन ,व प्राचार्य अमिता शर्मा व समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाये प्रेषित की।