शिवराज वर्मा अध्यापक जबलपुर में हुए सम्मानित


बड़वाह 9 फरवरी हम फाउण्डेशन का विगत दिनों हुआ राष्ट्रीय परिषद सम्मेलन में स्मारिका ‘ समवेत ‘ का विमोचन एवं सम्मान देश के विद्वान अतिथियों में *विभूति डॉ एस पी गौतम पूर्व कुलपति , पूर्व मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष पूर्व चैयरमेन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भारत सरकार , जोनल चेयरमेन पश्चिमी जोन न्यायमूर्ति श्री एच पी सिंह के विशेष उपस्थिति * में संपादक डॉ मुकुल* तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशिकांत जी चौधरी हाईकोर्ट एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव डा.शालिन ढींगरा ,श्री के पी राही जी आई ए एस पूर्व आयुक्त प्रदेश अध्यक्ष हम फाउंडेशन के कर कमलों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में शिवराज वर्मा अध्यापक बड़वाह को उनके उत्कृष्ठ कार्यों हेतु , कोरोना काल में भोजन वितरण,31बार ब्लड दान एवं आजाद टीम से 82 बार बल्ड दान करवाया,अध्यापकों के परिवारों को जनसहयोग से मदद, गरीब आदिवासी बच्चे का ऑपरेशन करवा कर कक्षा 6से 12वी तक अपने खर्च से अध्ययन करवाने हेतु स्वामी विवेकानंद सम्मान से सम्मानित किया गया वर्मा आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश में प्रांत प्रमुख भी है।
जिला शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र वडनेकर,जिला परियोजना समन्वयक शैलेंद्र कानूडे,BEO डी एस पिपलोदे,BRC सुरेश खेड़ेकर,राधे ठाकुर,दीपक चौधरी,भास्कर निंभोरकर,भुवनेश पाराशर, इसराम कनासे,संगीता देसाई,मंजीत कौर भाटिया,महेश कनासे,हिम्मत चौहान दिनेश बिरला ,राजेश शर्मा,छतरसिंह मंडलोई ,राजेश परमार, माया मंडलोई ,उम्मेद सिंह मुजाल्दे ने बधाई शुभकामनाए दी