बड़वाह प्रदेश की सुख समृद्धि और विकास के लिए और मोदी जी पुनःप्रधानमंत्री बने और हमारे देश का विकास करे इस ऊद्देश्य को लेकर 26 जनवरी से मां नर्मदा की करीब 34 सौ किमी की परिक्रमा पर निकले महेश्वर विधायक राजकुमार मेव का शनिवार को बड़वाह पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों सहित स्नेहियो ने पुष्प माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान हरभजन सिंह भाटिया,चंद्रपाल सिंह तोमर,योगेश तिवारी, दीपक सिंह ठाकुर,गणेश पटेल, महेन्द्र आमई नरेन्द्र यादव,विजय महाजन,राज भाटिय़ा सहित आदि उपस्थित रहे।