बड़वाह पंच ज अभियान अंतर्गत राधा कृष्ण गौ शाला भोम वाड़ा मे सु श्री पूर्वी तिवारी न्यायाधीश द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसके तहत नीम, नींबू, जाम, त्रिवेणी,जामुन, सागोन, सीताफल इत्यादि प्रकार के पौधे रोपित किए एवं न्यायाधीश महोदया को पुष्प माला एवं गीता पाठ वस्त्र देकर गौ शाला के अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती गौ शाला संचालक डॉक्टर जगदीश यादव राघोराम ठाकुर पाल दिनेश संकडिया ने स्वागत किया तथा सु श्री चारु येवतीकर द्वारा अनेक प्रजाति के 200 पौधे गौ शाला में दान दिए तत्पश्चात न्यायालय परिसर सनावद में भी न्यायाधीश श्री मो असलम दहलवी साहब की उपस्थिति में पंच ज अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण किया गया
इस अवसर पर पेरा लीगल वोलेंटियर रविन्द्र अम्बिया , संदीप बेसवार, रजनीश मालाकार अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जेके यादव साहब कृष्णचंद्र सोहनी वकील साहब कृष्णराव सोनाने शादब सेख नोमान हिलाल रिंकेश जेन ज्योति येवतीकर अधिवक्ता केलास चौहान न्यायालय स्टाप से संतोष खन्ना उदयराज मौजूद थे