बड़वाह नगर के अगवान परिवार की 102 वर्षीय फातिमा बी मरहूम हाजी अब्दुल रहमान जी (भैंसावां के अग़वान, राजस्थान वाले लोहार) का का देहांत 7 अगस्त को 102 वर्ष की उम्र में हो गया है, आपके परिवार में बेटे हाजी न्याज़ मुहम्मद, नज़र मुहम्मद व फिरोज़ हैं, दिवंगत फातिमा बी के पोते मुजफ्फर, आरिफ, अकबर, मोहसीन, अनस, तौफिक हैं। फातिमा बी का जन्म महू में सन् 1922 को हुआ था, बाद में उनके पिता हैदराबाद जाकर बस गए थे, आप नगर के पूर्व पार्षद हाजी गफूर की भाभी जी थी । आपने अपने जीवन काल में 6 पीढ़ियां देखी व भरापूरा परिवार अपने पीछे छोड़कर गई हैं , आपकी सबसे बड़ी पुत्री की उम्र इस समय 80 वर्ष है । आपको जीवन में कभी भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा आखरी समय में भी आप अपनी दिनचर्या के कार्य स्वयं करती थी। देखने, सुनने की क्षमता और याददाश्त अंत तक आन रूप से अच्छी रही । अपने जीवन में आप रमजान माह के पूरे 30 रोजे हर साल रखा करती थी, लॉक डाउन में कोरोना बीमारी से बचाव के लिए भी आपने खूब दुआएं मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा । आपके देहांत से परिवार व नगर में शोक है, नगर के गणमान्य नागरिकों, सगे संबंधियों ने भावभीनी विदाई और श्रद्धांजलि अर्पित की है ।