इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने राजस्व अभियान 2.0 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इंदौर जिले से एस.डी.एम. हातोद श्री अजय भूषण शुक्ला एवं तहसीलदार सांवेर श्रीमती पूनम तोमर, धार जिले से एस.डी.ओ. (राजस्व) सरदारपुर श्रीमती मेघा पंवार एवं तहसीलदार सरदारपुर श्री मुकेश बामनीया, झाबुआ जिले से एस.डी.एम. थांदला श्री तरूण जैन एवं तहसीलदार, पेटलावद श्री एच.एस. निंगवाल, खंडवा जिले से एस.डी.ओ. पुनासा श्री शिवम प्रजापति एवं श्री मुकेश मचार तत्कालीन तहसीलदार, सेगांव वर्तमान में सनावद, खरगोन तहसीलदार मूंदी श्रीमती वंदना चौहान एवं प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं एस.डी. ओ. मण्डलेश्वर श्री अनिल जैन, बडवानी जिले से (आय.ए.एस) एस.डी.ओ. सेंधवा श्री अभिषेक सराफ एवं तहसीलदार अंजड़ सुश्री बबली बर्डे, बुरहानपुर जिले से तहसीलदार खकनार श्री प्रवीण ओहरिया एवं नायब तहसीलदार नावरा श्री इगुसिंह गनावा अलीराजपुर जिले से एस.डी.एम. अलीराजपुर श्री तपिश पाण्डे एवं तहसीलदार कठीवाडा सुश्री सविता राठी को सम्मानित किया गया।