श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महन्त विजयराम दास जी महाराज श्रृद्धांजली-सभा 17 अक्टू को

बड़वाह गत दिनों अयोध्या वाले श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महन्त विजयराम दास जी महाराज (भक्तमाल अश्राम अयोध्या)साकेतधाम प्रस्थान सर्व समस्त समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई है।समस्त गुरु भक्त मण्डल के द्वारा 17 अक्टूबर गुरुवार को आंनदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सायंकाल 4 बजे से 5 बजे तक श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया है।नगर की धर्मप्रेमी महानुभव गुरुभक्त को श्रृद्धांजली-सभा में शामिल होने की अपील कि।