शा.एकीकृत मा वि उमरिया चौकी में केनरा बैंक ने भेट किये पंखे

बड़वाह शा.एकीकृत मा वि उमरिया चौकी में केनरा बैंक के सौजन्य से सीएसआर के तहत बैंक के शाखा प्रबंधक विनायक कुशवाहजी,गीतान्जली मेम व विवेक सर द्वारा शा.एकीकृत मावि उमरिया चौकी में छ: पंखे भेंट किये संस्था प्रमुख द्वारा अधिकारियो का स्वागत कर संस्था की ओर से केनरा बैंक का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया.विद्यार्थियो ने भी धन्यवाद दिया शाला को मिली इस भेंट प्रक्रिया में शाला की शिक्षिका श्रीमती रंजना भमोरिया का विशेष प्रयास रहा।